IPL Match Ticket Booking : क्रिकेट काउंसिल बोर्ड ऑफ़ इंडिया BCCI के अंतर्गत इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का आगाज वर्ष 2025 में 22 मार्च से शुरू कर दिया गया है। अगर आप भी आईपीएल के मैच स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं तो यहां से आईपीएल मैच टिकट बुकिंग करने का तरीका समझ ले। ऑनलाइन माध्यम से आईपीएल की टिकट बुक करके ही स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते हैं।
आईपीएल में कुल 10 टीम में शामिल हैं। सभी फ्रेंचाइजी के अनुसार अलग-अलग टिकट के दाम रखे गए हैं। उसमें भी आप किस लोकेशन पर बैठकर मैच देखना चाहते हैं इसका भी मूल्य अलग-अलग निर्धारित किया गया है। आईपीएल की टिकट ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिल जाती है। परंतु मैच देखने के लिए हमेशा टिकट ऑनलाइन ही बुक करें ताकि आसानी से सीट मिल सके।
जानकारी के लिए बता दें कि मैच की टिकट ₹400 से लेकर ₹50000 तक के बीच रखी गई है। आईपीएल टिक की कीमत कई अलग-अलग मानकों पर निर्भर करती है। स्टेडियम, सीटिंग कैटिगरी, किस टीम का मैच है, आदि पर यह आधारित होती है। यहां बताया जा रहा है कि आप आईपीएल मैच की टिकट ऑनलाइन कैसे बुक कर सकते हैं? हालांकि इस तरीके से आप आईपीएल के अलावा अन्य मैच की टिकट बुक कर सकते हैं।

IPL Match Ticket Booking 2025
आईपीएल मैच टिकट की बुकिंग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जाती है। ऑफलाइन टिकट आपको स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस पर ही मिलेगी। इसके अलावा टिकट कुछ आउटलेट पर भी बिक्री हेतु उपलब्ध होते हैं। टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन बुक माई शो, पेटीएम इंसाइडर, iplt20.com के अलावा सभी फ्रेंचाइजी की टीमों की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विकल्प मौजूद होता है।
IPL मैच टिकट कैसे बुक करें ऑनलाइन?
आईपीएल मैच टिकट बुक करने के लिए सबसे आसान तरीका यहां बताया जा रहा है। ऑनलाइन आईपीएल टिकट बुकिंग के लिए चरण दर चरण मार्गदर्शिका इस प्रकार है :
- आईपीएल टिकट बुकिंग की वेबसाइट पर जाएं : आईपीएल मैच की टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए सबसे पहले IPLT20.COM, या BookMyshow या Paytm Insider में से किसी एक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अपना अकाउंट बनाएं : अपना अकाउंट वेबसाइट पर बनाते हुए लोगों कर लें।
- मैच चुने : स्पोर्ट कैटेगरी में जाकर आईपीएल का जो मैच देखना है उसे चुनें।
- सीट का चयन करें : स्टेडियम में उपलब्ध सीटों की उपलब्धता जांचते हुए अपने अनुसार सीट का चयन करें।
- भुगतान करें : सीट के अनुसार तय की गई राशि का भुगतान ऑनलाइन करें।
- कन्फर्मेशन प्राप्त करें : भुगतान करने के बाद एसएमएस या ईमेल के माध्यम से कंफर्मेशन प्राप्त हो जाएगा।
- टिकट बुक हो जाएगी : कन्फर्मेशन प्राप्त होने के पश्चात दी गई जानकारी के आधार पर स्टेडियम के आउटलेट से टिकट ले सकते हैं।
टिकट खरीदते समय याद रखें यह बातें
आईपीएल मैच या किसी भी मैच के लिए टिकट खरीदते समय आपको ध्यान रखना होगा कि बड़े मैचों की टिकट अक्सर पहले बिक जाती है। इसलिए आप तीन से चार हफ्ते पहले ही अपनी टिकट बुक करें।
हमेशा ध्यान रखें की टिकट किसी ऑफिशियल तथा ऑथराइज्ड वेबसाइट से ही खरीदे।
अपनी सीट पहले से कंफर्म करने के लिए टिकट ऑनलाइन बुक करें।
ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से मिलती है टिकट
आईपीएल मैच की टिकट आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिल सकती है। ऑनलाइन टिकट की बुकिंग के कई विकल्प मौजूद हैं। बुक माई शो, आईपीएलटी20.com, पेटीएम इंसाइडर के साथ-साथ फ्रेंचाइजी टीमों से ऑनलाइन टिकट खरीदने का विकल्प मिलता है। ऑफलाइन टिकट लेने के लिए आपको स्टेडियम में बने बॉक्स ऑफिस में जाना होगा।
इसके अलावा स्टेडियम पर कुछ डिटेल आउटलेट भी होते हैं जहां से टिकट खरीद सकते हैं। ऐसा अक्सर देखा जाता है कि स्टेडियम में पहुंचकर टिकट खरीदने के समय टिकट नहीं मिल पाती है। इसलिए आपको यह सुझाव दिया जाता है कि हमेशा आईपीएल की टिकट जिस दिन मैच है उसे दिन से 3 से 4 हफ्ते पहले ही बुक कर लें। क्योंकि मैच नजदीक आते ही टिकट बिक जाती है। और जो बचती भी हैं उनके दाम काफी अधिक होते हैं।
आईपीएल में सबसे महंगी है RCB की टिकट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फैन फॉलोइंग ज्यादा होने के साथ-साथ इनकी आईपीएल टिकट के दाम भी अन्य टीमों की तुलना में सबसे अधिक है। आरसीबी की आईपीएल टिकट का न्यूनतम मूल्य ₹2300 है तथा अधिकतम मूल्य ₹42350 है। सबसे कम टिकट का मूल्य लखनऊ सुपर जाइंट्स का है जो न्यूनतम ₹399 है। चेन्नई सुपर किंग का न्यूनतम टिकट मूल्य ₹1700 है। मुंबई इंडियंस का न्यूनतम टिकट मूल्य ₹990 रुपए है तथा अधिकतम मूल्य ₹15000 है।
नमस्कार, मेरा नाम सुचित है। वर्तमान में मैं एक ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर हूँ। मुझे इस क्षेत्र में 2 साल से अधिक का अनुभव है। मैं इस वेबसाइट “abcric11.com” पर IPL T20 League, Fantasy Cricket Team तथा IPL व Cricket की खबरों से संबंधित लेख प्रकाशित करता हूँ।