LSG Vs DC Dream11 Prediction : आज 22 अप्रैल को लखनऊ और दिल्ली के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में आईपीएल का 40वाँ मैच खेला जाएगा। और आप भी dream11 पर टीम बनाते हैं या किसी अन्य फैंटेसी प्लेटफार्म पर आईपीएल। 2025 में टीम बना रहे हैं तो हाल ही में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करें, जो आपको आज अच्छे जीत दिलाने वाले हैं।
यहां उन खिलाड़ियों के नाम दिए जा रहे हैं जो हाल ही में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और आज अधिक पॉइंट भी देने वाले हैं। दिल्ली और लखनऊ दोनों के पास 10-10 पॉइंट है जो आज मैच जीतेगा उसे 2 पॉइंट मिल जाएंगे। यह मुकाबला काफ़ी रोमांचक होने वाला है। Dream11 जैसे फैंटसी प्लेटफार्म पर मेगा विनर को चार करोड रुपए दिए जा रहे हैं तथा दूसरे कॉन्टेस्ट में तीन करोड़ दिए जा रहेहैं।

आईपीएल के शौकीन ऐसे लोग जो dream11, my11circle या किसी अन्य जगह टीम बना रहे हैं तो आज इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करें। निकोलस पूरन, मिचेल मार्स, केएल राहुल, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हाल ही में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां दिए जा रहे dream11 टीम प्रिडिक्शन से सभी 11 खिलाड़ियों के नाम देखते हुए कप्तान और उप कप्तान का भी चयन करें।
LSG Vs DC Dream11 Prediction : Overview
स्पोर्ट | क्रिकेट |
लीग | आईपीएल (IPL) |
सीजन | 18 |
स्पोर्ट | क्रिकेट |
वर्ष | 2025 |
मैच | LSG VS DC |
मैच तिथि | 22 अप्रैल |
LSG Vs DC Dream11 Prediction : इन खिलाड़ियों से बनाएं अपनी टीम
इकाना स्टेडियम लखनऊ में आज 22 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच आईपीएल 2025 का 40वाँ मुकाबला खेला जाएगा। Dream11 पर आजकल नए-नए इनाम दिए जा रहे हैं। दोनों टीमों से आपको 11 ऐसे खिलाड़ियों को चयन करना होगा जो आपको अधिक पॉइंट दें जिससे आप मेगा विनर बन सके। ऐसे में आपको इन्फॉर्म प्लेयर का ही चयन करना है।
जिसमें निकोलस पूरन, मिचेल मार्क्स, केएल राहुल, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, एडन मार्क्रम आदि खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें विकेटकीपर, बैट्समैन, ऑल राउंडर तथा गेंदबाज शामिल है। इकाना स्टेडियम की पिच बैटिंग के पक्ष में होती है। यहां तेज गेंदबाज को भी मदद मिलती है। इकाना स्टेडियम में औसतन रन 191 बनते हैं।
- विकेटकीपर : केएल राहुल, निकोलस पूरन, अभिषेक पोरेल
- बल्लेबाज : मिचेल मार्स, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स
- ऑल राउंडर : एडन मार्क्रम और अक्षर पटेल
- गेंदबाज शार्दूल ठाकुर, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और दिग्वेश सिंह
LSG Vs DC किसे बनाएं कप्तान
फेंटेसी क्रिकेट टीम में कप्तान अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले दोगुना पॉइंट देता है। लखनऊ और दिल्ली के मैच में कप्तान किस बनाएं यह जान ले। निकोलस पूरन को कप्तान के रूप में चुना जा सकता है। यह इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। आठ माचो में 205.59 की स्ट्राइक रेट और 52.57 का औसत है। 30 चौके और 31 छक्के लगाकर कुल 368 रन बना चुके हैं। इसलिए इन्हें दोनों टीमों के खिलाड़ियों को देखते हुए कप्तान के रूप में चुना जा रहा है।
LSG Vs DC किसे बनाएं उप कप्तान
लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के इस मुकाबले में आज उप कप्तान केएल राहुल को बना सकते हैं। ये भी इस समय काफी अच्छे फार्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में केएल राहुल ने 540 पॉइंट दिया था। इसलिए केएल राहुल को उप कप्तान के रूप में एक बेहतर विकल्प देखा जा रहा है। इसके अलावा आप उप कप्तान अक्षर पटेल को भी बना सकते हैं। इस समय आईपीएल में एक विकेट लेने पर 30 पॉइंट दिए जा रहे हैं जिससे यदि अक्षर पटेल बैटिंग और विकेट दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो ये मेगा विनर बना सकते हैं।
LSG Vs DC इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी में
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज 22 मार्च को दिल्ली और लखनऊ के बीच आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा। टीम बनाने वाले सभी फैंस को पिच रिपोर्ट पता होनी चाहिए। लखनऊ की पिच बैटिंग के लिए जानी जाती है। इन परऔसतन रन 191 बनते हैं। स्पिनर के मुकाबले तेज गेंदबाज यहां काफी किफायती साबित होते हैं। इसलिए अगर आप टीम बना रहे हैं तो स्पिनर की तुलना में तेज गेंदबाज
अधिक ले तथा बैट्समैन भी शामिल करें।
निष्कर्ष : 22 अप्रैल को हो रहे दिल्ली और लखनऊ के मैच में कप्तान निकोलस पूरन अथवा मिचेल मार्स को बनाएं तथा उप कप्तान केएल राहुल या अक्षर पटेल को बनाएं। इसके अलावा यहां बताए गए सभी अन्य खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करें। आज आपको अच्छी जीत मिलने वाली है। मैच शुरू होने से पहले एक बार लाइन चेक करते हुए अपनी टीम अवश्य देख ले।
नमस्कार, मेरा नाम सुचित है। वर्तमान में मैं एक ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर हूँ। मुझे इस क्षेत्र में 2 साल से अधिक का अनुभव है। मैं इस वेबसाइट “abcric11.com” पर IPL T20 League, Fantasy Cricket Team तथा IPL व Cricket की खबरों से संबंधित लेख प्रकाशित करता हूँ।